हमारे जवान भुगत रहे भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा : राहुल गांधी

‘‘जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें’’
‘‘मुठभेड़ में अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद’’
नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो)
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। सेना के चार जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ रहा है।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।
बता दें कि, सोमवार रात को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, डोडा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, आज रात करीब 9 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर उन्हें डोडा में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी।

Check Also

संविधान से ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ को हटाने का प्रयास कर रही है भाजपा : मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *