हरियाणा में आम आदमी पार्टी की 5 गारंटियां : केजरीवाल को जेल में डालने के बाबजूद पार्टी का चुनावी अभियान जारी

‘‘भाजपा की खोपड़ी पर सत्ता का नशा सवार है, हमें उतारना होगा।’’
‘‘बिजली का बिल है जीरो केजरीवाल और मान है हीरो- संजय सिंह’’

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अकेले आगामी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जिसके बाद आप ने भी चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा वासियों को पांच गांरटियां दी है। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिजली बिल माफ किए जाने की गांरटी दी।

आप के सांसद संजय सिंह ने कहा, भाजपा की खोपड़ी पर सत्ता का नशा सवार है, हमें उतारना होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास झूठा नारा है। आज अमेरिका कह रहा है केजरीवाल से सीखो। मैं भाजपा और मोदी से कहना चाहता हूं हम आंदोलन की कोख से निकली पार्टी हैं, हम झुकने वाले नहीं, जितना मर्जी जेल में डालो।
संजय सिंह बोले कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हरियाणा में शराब और अफीम का नकली नशा बढ़ा रहा है। भाजपा की खोपड़ी पर सत्ता का नशा सवार है, इसे आपको उतारना है। आप का चुनाव निशान झाड़ू है, ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं है। भाजपा के दिमाग पर सत्ता का भूत सवार, झाड़ू मार-मारकर उसे साफ करना है। पिछले 10 साल से एक तरफ भाजपा का मॉडल, सिर्फ भाषण पिलाया और झूठे वादे किए हैं।
सांसद ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के नाम पर झूठ बोला, अग्निवीर के नाम पर झूठ बोला और महंगाई, शिक्षा और सड़कें ठीक करने के नाम पर भी भाजपा ने झूठ बोला है। सबका विकास का नारा भाजपा का सबसे बड़ा झूठ है। केजरीवाल की गारंटी सच की गारंटी, जमीन पर उतारकर दिखाते हैं, खोखला वादा नहीं है। मोदी और सैनी की डबल इंजन सरकार सिर्फ जुमला छोड़ती है।

दिल्ली में केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ सरकार स्कूलों का कायापलट कर दिया है। आज दिल्ली में सरकारी स्कूलों के कमरे एयरकंडीशनर बने हैं। गुजरात का सरकारी स्कूल छोड़ ट्रंप की पत्नी ने दिल्ली के केजरीवाल के स्कूल देखने पहुंचीं हैं। केजरीवाल ने ऐसे सरकारी स्कूल बनाए, कि अमेरिका वाले आते हैं स्कूलों को देखते हैं। बिजली फ्री किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था, आजादी के 75 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं ध्यान दिया है। दिल्ली और पंजाब में बिजली के बिल जीरो आते हैं। अब नारे लगते हैं, बिजली का बिल है जीरो केजरीवाल और मान है हीरो। बिजली का बिल जीरो चाहिए तो सरकार आम आदमी पार्टी की बनाओ।
दिल्ली में माताओं बहनों के लिए बस की यात्रा भी फ्री किया। गरीब बाप की बेटियों को स्कूल जाने के लिए बस के एक भी रुपए नहीं देना पड़ता है। कामगार महिलाओं को भी बस में फ्री सफर मिल रहा है। मोदी को केजरीवाल और सिसोदिया की सराहना करनी थी, उन्होंने जेल में डाल दिया है। पहले सतेंद्र जैन को जेल में जाला, फिर सिसोदिया, फिर मुझे और फिर केजरीवाल को जेल में डाल है। हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए, जितना मर्जी जेल में डालो हम झुकने वाले नहीं हैं।

भाजपा पर साधा निशाना

जिस मुख्यमंत्री ने श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई, उसे जेल में डाल दिया गया। भाजपा का सत्ता का नशा अब झाड़ू से उतारने का काम करना है। जाति धर्म और हिंदू मुसलमान के अलावा भाजपा के पास कोई काम नहीं है। बेरोजगारी बढ़ी तो सबसे ज्यादा नुकसान हिंदूओं को है, सबसे ज्यादा हिंदू हैं। महंगाई, और लचर स्वास्थ्य की मार भी सबसे ज्यादा हिंदूओं पर पड़ती है। हिंदुओं की पीठ में झूरा मारकर हिंदुओं का सर्वनाश भाजपा सरकार कर रही है।

अग्निवीर योजना पर भाजपा को घेरा

साथ ही अग्निवीर योजना को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा। मोदी को 73 साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है, और हमारे नौजवान 4 साल में ही रिटायर है। उन्होंने कहा कि तुम्हारा बच्चा जिसे बल्ला पकड़ना नहीं आता (जय शाह) वो ठब्ब्प् का सचिव बनेगा, और हरियाणा के जवान 4 साल के अग्निवीर बनेंगे। हरियाणा और पंजाब के गांव-गांव में देश के नाम पर नौजवान शहीद हुए हैं। अग्निवीर योजना भारत माता की सुरक्षा में गद्दारी है। ये बड़ी लड़ाई है, इसमें अपने बेटे अपने लाल अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर दें।

संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल और सुनीता भाभी ने बड़ी नौकरी को लात मारकर जनता का सेवा करने का फैसला लिया है। हरियाणा के अंदर आप की सरकार बनाइए, भाजपा को लात मारकर भगाइए। आपने साइकिल चोर सुना होगा, बाइक चोर सुना होगा, कार चोर सुना होगा, ये भाजपाई तो विधायक-सांसद चोर हैं, पार्टी चोर हैं। उद्धव ठाकरे की तीर कमान चुरा ली, शरद पंवार की घड़ी चुरा ली, जेजेपी वालों की चाबी ही चुरा ली। जो भाजपा के साथ मिलता है, उसको खत्म कर देते हैं। भाजपा वाले आम आदमी पार्टी को भी खत्म करना चाहते हैं, हमें भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
हरियाणा में आप की पांच गांरटियां
पहली गारंटी : मुफ्त और 24 घंटे बिजली
दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे।
पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
दूसरी गारंटी : सबको अच्छा और फ्री इलाज
दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे।
सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे।
हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी।
सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। तीसरी गारंटी : अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा
दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे।
सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे।
प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
चौथी गारंटी : सभी माताओं-बहनों को हर महीने रु1000
सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हज़ार रुपये देंगे।
पांचवी गारंटी : हर युवा को रोज़गार
हर बेरोज़गार युवा के लिए रोज़गार का इंतजाम करेंगे।
पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *