फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज सावन का पहला सोमवार है। इसे लेकर जिले भर में भारी उत्साह है और सोमवार को शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी,जहां महिलाएं जलाभिषेक के लिए कतार में लगी दिखीं।
श्रावण मास के प्रथम दिन सोमवार को शहर के प्रमुख शिवालयों में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्त भोर पहर से मंदिर पहुंचे। बोल-बम के जयकारों के बीच भक्तों ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया। शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर रेलवे रोड, कोतवालेश्वर महादेव घुमना, महाकाल मन्दिर अंगूरीबाग, रत्नेश्वर महादेव कादरी गेट, भूतेश्वर महादेव आवास विकास, मोटे महादेव नुनहाई कटरा, द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडाबाग, पुठरी शिव मंदिर नवाबगंज, महाकालेश्वर कम्पिल, पत्त्थरवाले महादेव माधवपुर, शिव शक्ति महाकाल मन्दिर सेट्रल जेल रखा रोड़ विजाधरपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर में सर्वाधिक भीड़ नजर आयी। हाथों में जलाभिषेक के लिए गंगा जल से भरा लोटा और पुष्प तथा बेलपत्र लिए भक्तों की कतार और जयकारों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। जहाँ गर्भगृह से सड़क तक लम्बी कतार शिवभक्तों की नजर आयी। भक्तों ने महादेव पर गंगाजल और बेल पत्र अर्पित कर भक्त सुख-समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना की। शहर के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। मंगला आरती के बाद भक्तों ने बेलपत्र, पुष्प और गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर एलर्ट रही।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …