बीएसएफ ने 1,000 बांग्लादेशियों का घुसपैठ किया नाकाम, 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी जारी हिंसा के बीच वहां के लोग पड़ोसी देश भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय की सीमाओं से भारत में घुसने की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने यह जानकारी दी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारत ने बांग्लादेश से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की मदद से 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बांग्लादेश से लगती सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। बीएसएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 1,000 बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर आने की बात पता चली, जो भारत में शरण लेने के इरादे से सीमा पर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों का पता चलने पर बीएसएफ ने तुरंत इन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस लेने के लिए बीजीबी से संपर्क किया। इसके बाद दोनों एजेंसियों की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति नियंत्रित की जाए।
वहीं, नवी मुंबई में पुलिस ने 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके की एक इमारत से गिरफ्तार किया गया है। ये बांग्लादेश-भारत बॉर्डर से घुसपैठ करके वहां से नवी मुंबई पहुंचे थे। नवी मुंबई में पहुंचने के बाद अवैध तरीके से कोपरखैरने इलाके में रह रहे थे। इनमें 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *