स्वतंत्रता सेनानियों के चरित्र से सीखने की जरूरत : डॉ.मिथिलेश अग्रवाल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका, राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं समाज सेविका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने कर कमलों द्वारा राष्ट्र गान के समय ध्वजारोहण करके किया ।
उपनिदेशिका अंजूराजे,प्रधानाचार्य संजय विष्ट,हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने मुख्य अतिथि मिथिलेश अग्रवाल को बुके देकर सम्मानित किया।
निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्वजों ने स्वतन्त्रता के लिए अपनी समस्त आकांक्षाओं को भूलकर देश हित में फांसी के फंदे पर झूलना स्वीकार किया। अतः आज हम सबको स्वतंत्रता सेनानियों के चरित्र से सीखने की जरूरत है। उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा स्वतन्त्रता दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्वजों के विषय में जानकारी अर्जित कर उनके ध्येय वाक्य पर चलना है।

प्रधानाचार्य संजय विष्ट ने बताया कि हम सबको ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। ध्वजारोहण के बाद स्काउट एवं गाइड ने मार्च पास्ट निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। अंजलि सिंह ने राम हुए हैं कितने और प्रमाण दे नामक कविता की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। विद्यालय के आवासीय छात्रों ने पिरामिड शो प्रस्तुत किया। आराध्या मिश्रा, आराध्या वर्मा,दक्ष मौर्य, दक्ष राजपूत,काया राजपूत , शरण्या , अविघ्न मिश्रा, स्रजल मिश्र, पावनी, वर्षिता मिश्रा, श्रद्धा, अंश , निर्भय, वंश, समृद्धि अग्रिम, अर्जुन , प्राची, राधिका, खुशी, व्रजंगना सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी एवं हिंदी भाषण , भगत सिंह अभिनय, टाइकांडो ड्रिल, बैंड एवम नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
अनुभी मिश्रा एवम अनुभूति चतुर्वेदी ने मंच संचालन किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *