‘‘सपा सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री आवास के नक्शे पर उठाए सवाल’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब उत्तर-प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है। सपा मुखिया ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जब सपा की सरकार आएगी तो ये बुलडोजर गोरखपुर के ओर चलेंगे।
दरअसल, सीएम योगी ने राज्य में सपा की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने संबंधी अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं “फिट” हो सकते। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। वहीं इस बयान पर अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया पर पलटवार किया है।
सपा मुखिया ने कहा कि किसी को बोलने से पहले कि समाजवादियों के डीएनए में क्या है? कम से कम डीएनए का फूलफॉर्म तो बता दें। ऐसे में जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता है। जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे तो क्या नक्शा मांगते थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार ये बताए कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था? ये भी बता दें या कागज दिखा दें। इसका मतलब ये हुआ कि आपने जानबुझकर किया है। जिन्हें आपको नीचा दिखाना था और आपकी सरकार के अहंकार पर आपने जानबुझकर बुलडोजर चलाए हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …