‘‘बीजेपी के 7 विधायकों की चिट्ठी पर दिल्ली की निर्वाचित ‘आप’ सरकार को बर्खास्त करने की तैयारी’’
दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार को बर्खास्त करने के लिए 7 बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है। यह चिठ्ठी बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता की अध्यक्षता में लिखी गई। जिसमें सभी बीजेपी विधायकों ने हस्ताक्षर किये।
राष्ट्रपति मुर्मू ने चिट्ठी को गृह मंत्रालय भेज दिया है जिसमें लिखा हैं, “ केजरीवाल सरकार के जेल में होने की वजह से दिल्ली संवैधानिक संकट का सामना कर रही है।“ राष्ट्रपति सचिवालय ने वह पत्र गृह सचिव के पास भेज दिया और साथ ही यह भी कहा कि इस पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। गौरतलब है कि पत्र में बीजेपी विधायकों ने लिखा कि दिल्ली सरकार छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन करने में असफल साबित हुई जो कि 21 अप्रैल से लंबित है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में बाधा डाली।
जहां एक तरफ बीजेपी लगातार आप सरकार पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर आप नेताओं ने भी बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी को संविधान की परवाह नहीं है, जैसे ही बीजेपी को लगता है कि वह नहीं जीत पाएगी , तभी वो केंद्र और एजेंसियों का सहारा लेती है। बीजेपी द्वारा सरकार को बर्खास्त करने को लेकर आप पार्टी ने कहा कि शायद भाजपा ने आगामी चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है, जब ही उन्हें राष्ट्रपति के पास जाना ही बेहतर लगा।