लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में राजनीतिक दलों में भगदड़ जारी है। सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा जैसे मुख्य दलों में नेताओं की आवाजाही जारी है। इसी के चलते सपा,भाजपा और कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद अब भाजपा ने समाजवादी पार्टी को झटका दिया है। बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सपा विधायक हरिओम यादव और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसी कड़ी में सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
इस मौके पर हरिओम यादव ने कहा कि मेरा सम्मान समाजवादी पार्टी में नहीं हुअ। इसलिए मैंने आज बीजेपी ज्वाइन की। मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल के साथ मिलकर हमने पार्टी को मजबूती दी। 35 सालों तक मैं पार्टी में रहा लेकिन अब वहां कोई सुनवाई नहीं है। अखिलेश यादव ऐसे लोगों से घिर गए हैं, जिनका समाज से कोई वास्ता नहीं। स्वामी प्रसाद मौर्य और मेरे जैसे नेताओं में बहुत फर्क है। आपको चुनाव के बाद दिखेगा, पंचायत चुनाव के बाद मुझे पार्टी से निलंबित भी किया गया था।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …