‘‘अरविंद जी पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए, उन्होंने खुद के लिए अग्नि परीक्षा का रास्ता चुना। जो रास्ता अरविंद केजरीवाल जी ने जो अग्निपरीक्षा का रास्ता चुना है वो ना सिर्फ पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मिसाल है।’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आतिशी को सौंपी हैं। विधायक दल की मीटिंग में ये बड़ा फैसला लिया गया हैं। नए सीएम का नाम सामने आने के बाद आतिशी का बयान सामने आया हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। ये सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हो सकता है कि एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन को मुख्यमंत्री बना दिया जाए।
आतिशी ने कहा कि मेरे नेता को ये पद छोड़ना पड़ रहा है, दुख हो रहा है, मुझे बधाई ना दे। मुझे माला ना पहनाएं। अरविंद जी पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए, उन्होंने खुद के लिए अग्नि परीक्षा का रास्ता चुना। जो रास्ता अरविंद केजरीवाल जी ने जो अग्निपरीक्षा का रास्ता चुना है वो ना सिर्फ पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि मैं और आज सभी दिल्ली वाले प्रण लेते है की जबतक अरविंद जी दिल्ली के सीएम दोबारा चुन कर नहीं आते, मैं बीजेपी का कोई भी षड़यन्त्र कामयाब नहीं होने दूंगी। बीजेपी और एलजी चाहते हैं कि दिल्ली वालों को मिलने वाली मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और महिलाओं को मिलने वाला मुफ्त बस सफर बंद कर दिया जाए। बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है, किसी एक भी राज्य में उन्होंने जनता को दिल्ली जैसी सेवाएं नहीं दी हैं।
आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों को मिलने वाली एक भी सेवाएं बंद नहीं होगी। मैं अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में काम करूंगी। दिल्ली के २ करोड़ जनता मिलकर मेहनत करेंगे और केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …