बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान का स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम मे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा मिश्रा ने सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वाधान मे शासन के आदेशानुसार एवं प्राचार्य रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का द्वितीय दिवस का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मे स्वच्छता गतिविधियों में छात्राओं द्वारा स्वच्छता गतिविधियां की गई। छात्राओं ने झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्रित किया तत्पश्चात उस कूड़े को डस्टबिन में डंप किया। छात्राओं ने पेड़ों के नीचे, कक्षाओं मे, नालियों के किनारे, प्राचार्य कक्ष कार्यालय के बाहर, नलकूपों के आसपास, खेल के मैदान आदि स्थानों को साफ सुथरा किया। इसी के साथ छात्राओं ने बच्चों और आसपास उपस्थित सभी को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूक भी किया। इस जागरूकता के दौरान छात्राओं ने कूड़े को अलग-अलग डंप करने की लोगों को जानकारी दी प्लास्टिक एकत्रित किया, जंगली घास आदि को साफ किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा मिश्रा और शैलेन्द्र कुमार छात्राओं के साथ सतत उपस्थित रहे।
स्वच्छता का कार्य प्रातः 11: 30 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 1:00बजे तक चला।
महाविद्यालय की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया।
साफ सफाई के समय सभी छात्राओं ने कैप एवं ग्लव्स पहना और स्वच्छता के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने हैंड वॉश करने के बाद स्वयं को सेनीटाइज किया उसके बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।