नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमेरिका में सिखों पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। बीते दिनों ही पार्टी और सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली में राहुल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था, वहीं अब इस मामले पर राहुल का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर उ्नहोंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बीजेपी अमेरिका में उनकी टिप्पणी को लेकर देशभर में झूठ फैला रही है। उन्होंने सवाल किया कि ‘मैं देश-विदेश के हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं- मैंने जो कहा, उसमें कुछ गलत है क्या? क्या भारत को एक ऐसा देश नहीं बनना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन कर सके?’
इसके आगे राहुल ने कहा कि हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है। नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी उन्हें चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी चाहे कुछ भी कर ले लेकिन वो हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलते रहेंगे जो भारत को परिभाषित करते हैं। विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।
दरअसल अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिख समुदाय को लेकर कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? उन्होंने कहा था कि देश में ये चिंता सिर्फ सिख समुदाय को ही नहीं बल्कि अन्य सभी धर्म के लोगों को है। राहुल ने कहा था कि देश सबका है, लेकिन बीजेपी को ये बात समझ नहीं आती कि देश सबका है। इसके अलावा राहुल गांधी ने भारत में आरक्षण सहित आरएसएस को लेकर टिप्पणी की थी।
राहुल के इस बयान के बाद से घमासान मचा हुआ है। बीजेपी राहुल पर लगातार निशाना साथ रही है तो कांग्रेस राहुल का समर्थन कर रही है। कांग्रेस सांसद के खिलाफ कई राज्यों में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी तक कह दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …