फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शमशाबाद ब्लॉक के ढाईघाट क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं के साथ बाढ़ ग्रस्त गांवों का भ्रमण कर भोजन पैकेट वितरित किए।
उन्होंने कहा कि विगत एक माह से गंगा के तटवर्ती इलाकों में भीषण बाढ़ की विभीषिका आई हुई है। जिससे सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं।
सरकार की तरफ से वितरित राहत समिग्री ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई है। सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चों में बीमारी फैली है। कहीं पर मेडिकल कैंप नजर नहीं आया। भाजपा सरकार पीडीए वर्ग से अवैध वसूली और फेक एनकाउंटर करने में व्यस्त है उसे बाढ़ पीड़ितों की चिंता नहीं है।
आंबेडकर ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश के बाढ़ क्षेत्र में समाजवादियों द्वारा संभव राहत सामग्री आदि बांटी जा रही है । उनके साथ में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी ,सोमेंद्र यादव, अरविंद यादव, अनिल यादव जी, इज़हार खान, बंटी यादव, राजपाल यादव, रमजान मंसूरी, लालमन यादव, कुद्दुस आलम, धनीराम वर्मा, रामपाल यादव प्रधान, सचिन यादव लगातार बने रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।।