फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद पर जिला महासचिव मन्दीप यादव ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष, फ्रंटल अध्यक्ष, युवा संगठन अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पार्टी कार्यों में लगने की अपील की।
सभी पदाधिकारियों को इस बैठक के माध्यम से बताया गया कि सभी साथी कोविड-19 टीकाकरण अवश्य कराएं तथा टीकाकरण प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से अपने पास सुरक्षित रखें। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे, हम सब उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लें। समाजवादी पार्टी डिजिटली और फिजिकली हर तरह से चुनाव के लिए तैयार है।
वर्चुअल बैठक में छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अनिल पाल, नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद मनोज यादव, अभिषेक यादव, नगर अध्यक्ष नवाबगंज मनोज शाक्य, विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार, मजदूर सभा जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा, बढपुर ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, शमशाबाद ब्लॉक अध्यक्ष आलोक गंगवार सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
