मैं वारंट से नहीं डरता : स्वामी प्रसाद मौर्य

भाजपा के 100 विधायक हमारे साथ: मुकेश वर्मा

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा से नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है। भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दावा किया है कि करीब 100 विधायक ऐसे हैं जो पार्टी छोड़ सकते हैं।
उधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा- ”भारतीय जनता पार्टी ने गैर जमानती वारंट निकालकर सोचा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य को डरा देंगे, धमका देंगे। एक गैर जमानती वारंट नहीं एक दर्जन आएंगे, जितने गैर जमानती वारंट आएंगे उतनी ही ताकत से स्वामी प्रसाद मौर्य भी हमला करेगा। मेरे इस्तीफे के ठीक 1 दिन बाद आया गैर जमानती वारंट, नादान बच्चा भी जान सकता है चाबी कहां से भरी गई है। मेरा घर अब बागियों का हेडक्वार्टर बन गया है।”
उधर शिकोहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दावा किया है कि ‘हमारे साथ 100 विधायक हैं और भाजपा को रोज इंजेक्शन लगेगा।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है। दावा किया कि पिछड़ों को टारगेट करके नौकरी नहीं लगने दी। श्रीवर्मा ने कहा ‘भाजपा दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी है।’

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *