जिले में एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाएं : डॉ जैकब
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) टीकाकरण हेतु चिकित्सीय टीमों की संख्या बढ़ाई जाए। विद्यालयों में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु टीम भेजकर बच्चों को जागरूक किया जाए। एंटीजन एवं rt-pcr टेस्ट की संख्या बढ़ाई। फीडिंग प्रतिदिन शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया जाए।यह निर्देश आज सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म, उत्तर प्रदेश/ नोडल अधिकारी, आई0ए0एस0 डॉ रोशन जैकब द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थित सभागार में कोविड टीकाकरण एवं कोविड से संवंधित अन्य व्यवस्थाओं की सामीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को दिए गए। उन्होंने जनपद में स्थित ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री केयर फंड से दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जो कि जिला अस्पताल व सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ में स्थापित इसके अतिरिक्त दो प्लांट मेडिकल कॉलेज में स्थित है जो कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं एवं सौरीख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आबकारी विभाग द्वारा एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जिसको सम्मिलित करते हुए जनपद में 4035 एलपीएम क्षमता के प्लांट उपलब्ध है इसके अतिरिक्त मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने हेतु एवं कोविड प्रबंधन हेतु 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल कॉलेज पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है जिससे भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की देखभाल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।डॉ0 जैकब द्वारा अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं एवं जीवन रक्षा हेतु अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी की एवं उनकी उपलब्धता भी पूछी जिस के संबंध में बताया गया कि जनपद में जीवन रक्षक दवा अच्छी मात्रा में उपलब्ध है जिससे किसी भी प्रकार की आने वाले समय में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज 97% जनता को दी जा चुकी है तथा द्वितीय डोज में राज्य के औसत टीकाकरण 55% के एवज में जनपद में टीकाकरण 53% है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व में ग्रामीण स्तर पर बनाई गई समितियों के माध्यम से उन व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए जिनको प्रथम व द्वितीय डोज का टीकाकरण अभी तक नहीं लग पाया है जिसके उपरांत मोबाइल टीम के माध्यम से उन स्थलों पर पूर्व से जानकारी देकर एवं उन चयनित व्यक्तियों को किसी कैंप के माध्यम से अथवा मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासियों अथवा ईट भट्टा पर कार्यरत कार्मिकों को अथवा अल्पसंख्यक समाज एवं मदरसों आदि पर भी मोबाइल टीम भेजकर टीकाकरण शत-प्रतिशत 15 से 18 वर्ग एवं 18 से ऊपर के वर्ग में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम के संचालन के संबंध में भी आवश्यक पृष्ठ किए जिसमें बताया गया कि नियमित रूप से कोविड-19 के मरीज की देखभाल व पूछताछ हेतु टेली कॉलिंग कर हाल-चाल लिए जाते हैं जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के मरीजों को दिन में कई बार फोन ना करते हुए सुबह के समय फोन कर जानकारी ली जाए एवं उनको एक नंबर मुहैया कराया जाए जिस पर किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर वह तत्काल फोन कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ मानसिक सुकून व चिकित्सक के साथ की भी आवश्यकता होती है एवं चिकित्सीय परामर्श मिलने के उपरांत संबंधित मरीज की हालत उसके आत्मविश्वास के कारण शीघ्र सही होती है। उन्होंने जनपद में एंटीजन तथा rt-pcr टेस्ट बढ़ाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विनोद दीक्षित अस्पताल में स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का भी निरीक्षण किया जिसमें टीकाकरण के कार्यवाही सही पाई गई। उन्होंने गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कॉलेज एसबीएस इंटर कॉलेज एवं सुशीला देवी इंटर कॉलेज में चल रहे टीकाकरण अभियान का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई टीमों को विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण हेतु एवं ग्रामों व सी0एच0सी0 पर कोविड की प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज़ हेतु लगाया गया था एवं टीकाकरण टीमों द्वारा किए जा रहे टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिए गए कि विद्यालय के कॉलेज प्रबंधन की सहायता से बच्चों को जागरूक किया जाए एवं कॉलेज की टीम भेजकर बच्चों को बुलाया जाए व टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टीकाकरण को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत खत्म व पूर्ण किए जाने हेतु चिकित्सीय टीमों की संख्या बढ़ाई जाने एवं माइक्रो प्लानिंग कर टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), उप जिलाधिकारी कन्नौज संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सहित चिकित्सक उपस्थित थे।