फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में दिनों-दिन कोविड -19 का दूसरा वैरिंयट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव 2022 भी सर पर हैं। ऐसे में कोरोना को रोकने के लिए चुनाव आयोग के फरमान पर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, फिर भी जिले में ओमीक्रोन का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज कुल कोरोना मरीज 63 प्रकाश में आये हैं इसमें सबसे ज्यादा मरीज सेंट्रल जेल के हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में आधा दर्जन व नेकपुर,पल्ला जटवारा,जेएनवी रोड,लिंजीगंज,मन्नीगंज,खतराना,भोलेपुर सहित कुल 63 कोरोना मरीज प्रकाश में आये हैं। हालांकि प्रशासन इस बीच कोराना रोकने हेतु कई प्रयास कर रहा है और जगह-जगह कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चला रहा है।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …