पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में 26 और आरोपियों को भेजा जेल

 

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 अन्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया है।
ये आरोपी भेजे गए जेल

  1. अलताफ पुत्र असलम
  2. अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद
  3. तालिब पुत्र जहिद
  4. नफीस पुत्र रमजान
  5. नौसाद पुत्र आमीन
  6. सलाम बाबू पुत्र मुनऊ
  7. गुलाम यश पुत्र दानिश
  8. अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल
  9. मो० एहशान पुत्र मो० अली
  10. मो0 अली पुत्र मो० शफी
  11. दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद
  12. मो0 जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद
  13. शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद
  14. मो0 इमरान पुत्र मो० नसीम
  15. जिशान अदिल पुत्र मो० नसीम
  16. रिजवान पुत्र तलीफ
  17. फुलकान पुत्र लतीफ
  18. इमरान पुत्र लतीफ
  19. समसुद्दीन पुत्र अयुब
  20. इमरान पुत्र अनवर
  21. मेराज पुत्र भग्गन
  22. आमीर पुत्र पीर आमीर
  23. शाहजादे पुत्र गुलाम
  24. मो0 मौसीन पुत्र मो० नसीम
  25. शहजादे पुत्र मो० शमीम
  26. सलमान पुत्र मो० शमीम
    निवासीगण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच।
    महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में 13 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जिले में कई स्थानों पर भड़की हिंसा में काफी नुकसान हुआ था। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पकड़े गए मुख्य हत्यारोपियों को सीजेएम आवास पर कड़ी सुरक्षा में पेशी करवाई जिसके बाद पांचो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *