दिव्यांग बच्चो के प्रवेश पर दिया जोर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लखनऊ से आए मंडल स्तरीय नोडल अधिकारी/संयुक्त शिक्षा निदेशक (एसएसए) डॉ. पवन सचान व सहायक उप शिक्षा निदेशक (एससीईआरटी) लव प्रकाश यादव ने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों की व्यवस्थाएं देखीं। स्मार्ट क्लास का खुद प्रयोग कर हकीकत जानी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से कानपुर मंडल के सभी 6 जिलों के लिए नामित दो अधिकारियों की टीम कन्नौज पहुंची। महानिदेशक ने निर्देश दिए थे कि टीम मंडल स्तर कम से कम दो जनपदों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। इसके बाद मंडलीय बैठक होगी। उसी के तहत टीम ने ब्लॉक सदर क्षेत्र के मित्रसेनपुर स्थित स्मार्ट क्लास का खुद किया प्रयोग, सोलर पैनल व एमडीएम शेड को सराहा
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय मित्रसेनपुर का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय में एमडीएम शेड, स्मार्ट क्लास व सोलर पैनल को देखा व उसकी तारीफ की। प्राथमिक कक्षा का भी निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय जो उच्चीकृत हो गया है उसमें बालिकाओं के लिए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश दिए।
यह भी कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन की प्रक्रिया शुरू करना बच्चे स्वयं सीखें। शिक्षक बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें। उसके बाद कानपुर में मंडलीय समीक्षा बैठक की। अधिकारियों से कहा कि दिव्यांग बच्चों का चिह्नांकन कर। प्रवेश दिए जाएं और उनके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनवाए जाएं निरीक्षण के दौरान एडी बेसिक कानपुर राजेश वर्मा, बीएसए संदीप कुमार, बीईओ मुख्यालय विपिन कुमार व बीईओ सदर मधुलिका बाजपेई मौजूद रहीं। बीएसए ने एक शिक्षक की ओर से बनाए गए जेडी के चित्र को फ्रेमिंग कर गिफ्ट किया।
इन बिंदुओं पर मांगी है रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मंडलीय टीम से सामुदायिक सहभागिता, निर्माण कार्य, गुणवत्ता शिक्षा, पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों, प्री-प्राइमरी, समेकित शिक्षा, कस्तूरबा विद्यालय का भवन, शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अनुश्रवण, विद्यालय स्टाफ, डीटीएफ बैठक, एआरपी चयन स्थिति, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास स्थापना के बिंदुओं को निर्धारित कर रिपोर्ट मांगी है।