फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनाव 2022 में सपा-प्रसपा के हुए गठबंधन के बाद फर्रुखाबाद जिले में भोजपुर विधानसभा सीट को लेकर कई दिनों से प्रत्याशी को लेकर चल रही कशमकश प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव के बयान के बाद खत्म हो गई है। सपा कार्यकर्ताओं की माने तो जमालुद्दीन सिद्दीकी के परिवार के सदस्य को प्रत्यशी बनाया जाएगा। जबकि चाचा शिवपाल के समर्थकों की माने तो भोजपुर से अर्चना राठौर को टिकट दी जाएगी। हालांकि चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह चाबी जाने के बाद और स्टूल चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चाचा शिवपाल ने अखिलेश के साथ मंच पर लखनऊ कार्यालय में ऐलान कर दिया कि प्रसपा के प्रत्याशी साइकिल निशान पर लड़ेगें और अखिलेश को हमने अपना नेता मान लिया है। अखिलेश ही सीटें तय करेगेें और जिताऊ प्रत्याशी को ही जिम्मेदारियां दी जांएगी। इसी के बाद पूर्व विधायक जमालुद्दीन खेमे में खुशियों की बहार आ गई और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद से माना जा रहा है कि रास्ता साफ हो गया है,महज घोषणा ही बाकी है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …