डीएम ने ग्रामोें का निरीक्षण कर लिया जाएजा, वैक्सीनेशन कैंप में 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिलाधिकारी ने आज ब्लाक नबावगंज में ग्रामों में घूम कर निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। जिसके उपरांत वैक्सीनेशन कैंप का जाएजा लिया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम ज्योनी, भटासा, पहाड़पुर अठसेनी, खलवारा, नौली, गनेशपुर आदि का निरीक्षण किया जहां ग्राम गनेशपुर में बताया गया कि ग्राम में 02 वर्ष से किसी भी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिसके उपरांत एडीओ पंचायत नवाबगंज से स्पष्टीकरण मांगा। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में लगे वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कैम्प में निगरानी समिति को निर्देशित किया और कहा कि वैक्शीनेशन से छूटे हुए सभी व्यक्तियों को कैम्प में बुलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए।

Check Also

गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताप लायेगी झारखंड सरकार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। झारखंड में सत्तारूढ़ ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों ने बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *