फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिलाधिकारी ने आज ब्लाक नबावगंज में ग्रामों में घूम कर निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। जिसके उपरांत वैक्सीनेशन कैंप का जाएजा लिया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम ज्योनी, भटासा, पहाड़पुर अठसेनी, खलवारा, नौली, गनेशपुर आदि का निरीक्षण किया जहां ग्राम गनेशपुर में बताया गया कि ग्राम में 02 वर्ष से किसी भी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिसके उपरांत एडीओ पंचायत नवाबगंज से स्पष्टीकरण मांगा। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में लगे वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कैम्प में निगरानी समिति को निर्देशित किया और कहा कि वैक्शीनेशन से छूटे हुए सभी व्यक्तियों को कैम्प में बुलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …