फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनों विधानसभा चुनाव में यूपी के रण जीतने के लिए चल रहे जोड़तोड़ के बीच अब सपा के बाद भाजपा ने आज कायमगंज से सपा प्रत्याशी रहीं सुरभि गंगवार भाजपा में शामिल हो गई है। जिससे सपा को कायमगंज में खासा झटका लगा है
आज सुरभि गंगवार ने अपने पति के साथ लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली है। हालांकि इस बीच पार्टी कायमगंज से किस पर दांव लगायेगी इसका फैसला भाजपा हाइकमान तय करेगा।
