फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में दिनों दिन कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़े ही जा रहा है प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है इसी क्रम में आज सीएमओं आफिस सहित कुल 62 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि प्रशासन कोविड से बचाव हेतु कई तरह से प्रयासरत है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएमओं आफिस सहित कुल 62 मरीज संक्रमित निकले है। इसमें बजरिया,घुमना बाजार,नई बस्ती आशा रामनगर,आवास विकास,लिंजीगंज,मठिया देवी,पुलिस लाइन,डिग्गी ताल,महावीर गंज,सीएमएस कैंपस,जेएनवी रोड,श्याम नगर,अमेठी जदीद,जहानगंज,रजीपुर,कमालगंज सहित कई अन्य जगहों को मिलाकर कुल 62 मरीज संक्रमित निकले है।
