‘‘प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक में हुआ समझौता’’
नई दिल्ली । (आवाज न्यूज ब्यूरो) नोएडा के किसानों की ओर से रविवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया। किसान बड़ी तादाद में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को घेर लिए। वहीं, पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए। किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर घंटों जाम लगा रहा। हालांकि, अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद किसान दिल्ली कूच न करने को लेकर राजी हो गए हैं।
भारतीय किसान परिषद, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा समेत अन्य संगठनों के बैनर तले नोएडा के किसान जोरदार आंदोलन कर रहे हैं। ये किसान नए कानून के तहत पिछले एक सप्ताह से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसान और प्राधिकरण के बीच लंबी बात हुई। नोएडा प्राधिकरण ने किसानों से एक हफ्ते का समय मांगा है, वहीं, किसान इसपर मान गए हैं।
नोएडा के किसान 27 नवंबर से इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 27 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना विकास प्राधिकरण के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों और अधिकारियों के बीच कई बैठक भी हुई। लेकिन बात नहीं बन पाई। वहीं, इसके बाद किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए थे।
वहीं, किसान और प्राधिकरण के बीच में कई घंटे तक बातचीत हुई. ग्रेटर नोएडा, नोएडा, और यमुना प्राधिकरण ने किसानों से एक हफ्ते का समय मांगा है। किसानों को आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते के अंदर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं, अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने के फैसले को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। फिलहाल किसान अभी भी एक्सप्रेसवे पर मौजूद हैं।
अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद किसानों ने तय किया है कि वो फिलहाल दलित प्रेरणा स्थल के अंदर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। ये एक हफ्ते तक दलित प्रेरणा स्थल में ही इंतजार करेंगे। उनका कहना है कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेगा। किसानों के इस कदम के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स हटाए गए हैं।
किसान और प्राधिकरण के बीच में बातचीत में यमुना अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी OSD और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से पुलिस ने बैरिकेड्स हटा लिए हैं। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया है।