राहुल गांधी ने ’मोदी-अडानी एक हैं’ अडानी सेफ हैं।’ की टीशर्ट पहनकर संसद के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन भी हंगामा जारी है। यहाँ सदन शुरू होने से पहले विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने अडानी और मोदी को लेकर संसद भवन से वॉकआउट कर दिया है और मोदी और अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के सभी नेताओं ने जैकेट पहनी हुई थी जिसमे लिखा था “मोदी-अडानी एक है, अडानी सेफ हैं।’ राहुल गांधी ने कहा संसद में ‘इंडिया’ गठबंधन अडानी महाघोटाले पर चर्चा चाहता है, लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे भाग रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी की जांच मोदी नहीं करा सकते, क्योंकि अगर वो जांच कराएंगे तो खुद उनकी जांच होगी।

Check Also

देश के नव निर्माण में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार पटेल का अहम योगदान : राहुल गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *