बडी खबर : जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अमिताभ ठाकुर

‘‘एफआईआर दर्ज कराने की मांगी अनुमति’’
प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
  इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट और पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सप्रीम कोर्ट से उनके विरद्व एफआईआर दर्ज करवाने की अनुमति मांगी है। अमिताभ ठाकुर एक चर्चित अधिकारी है और मौजूदा समय में एक राजनीतिक दल भी चला रहे हैं।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित दस्तावेज के मार्फत मुख्य न्यायाधीश से अपील की है कि भारत के मुख्य न्यायधीश इस संबध में कोर्ट की इनआउस कमेटी से जांच करायें और उन्हें एफआईआर दर्ज करावने हेतु नियमानुसार अनुमति दें। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जांच में प्राप्त प्रशासनिक कदाचार के तत्थ्यों के संबध में समुचिक विधिक कार्रवाई किये जाने की प्रार्थन की है। दरअस्ल जस्टिस शेखर कुमार यादव लंबे समय से टीवी चैनल और यूटयूब चैनल पर गैर संवैधानिक इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लंबे इंटरव्यू दिये हैं जो अमिताभ ठाकुर को अखर रहे हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *