कानपुर। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता से अपील की कि जिस तरह सीसामऊ उपचुनाव को मुश्किलों के बावजूद सपा ने जीत हासिल की, उसी तरह उन्हें मिशन-2027 पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा कि पीडीए मिशन से भाजपा घबराई हुई है। साथ ही, शिवपाल ने यह भी दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं टूटेगा, बल्कि पूरी तरह से मजबूत रहेगा। वहीं. उन्होंने एक देश और एक चुनाव नीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शिवपाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
शिवपाल सिंह यादव भाजपा सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार होनी चाहिए जिसमें सभी वर्गों के लोग संपन्न हो, न कि सिर्फ दिखावे की सरकार हो। शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत की, जो काकादेव में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि ’एक देश, एक चुनाव’ का विचार ठीक नहीं है, और सपा इसका विरोध करती है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अगर कोई सरकार अल्पमत में आ जाए, तो क्या वहां चुनाव नहीं होंगे? शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को वोट डालने से रोकने का प्रयास करती है।
शिवपाल ने की कार्यकर्ताओं से ये अपील
सीसामऊ उपचुनाव का उल्लेख करते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा को सीसामऊ की जनता का धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने नसीम सोलंकी को जीत दिलाई। उन्होंने बताया कि भाजपा ने उपचुनाव के दौरान मतदान को रोकने का प्रयास किया था। इसके बाद, शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया और 2027 के मिशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …