डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को मिली छुट्टी

‘‘नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में फिर हुए भर्ती’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) 
राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी अस्पताल डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती भाजपा के लोकसभा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलते ही सारंगी और राजपूत को फिर भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
बताते चलें संसद परिसर में बीते गुरुवार को धक्का मुक्की में घायल होने के बाद इन दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने 23 दिसंबर को बताया कि दोनों सांसदों को छुट्टी दे दी गई है। दोनों सांसदों को धक्का मुक्की में घायल होने के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। सारंगी की आंख के ऊपर गहरी चोट लगी थी, जबकि राजपूत ने सिर में भारीपन और चक्कर आने की शिकायत की थी। दोनों सांसदों की एमआरआई जांच कराई गई और उन्हें नियमित निगरानी में रखा गया। दोनों सांसदों को 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Check Also

कर्नाटक के बाद हिमाचल-तेलंगाना के सीएम को राहुल का पत्र : ’रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने का आग्रह

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस शासित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *