बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में आज बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष सम्पन्न हुआ।अब विधानसभा वार रखी जाएंगी रैण्डमाईज़ड ई0वी0एम0 मशीनें।यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा एन0आई0सी0 में प्रथम रैण्डमाईज़ेशन के कार्य को राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष सम्पन्न कराते हुए दी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष 1581 मतदान बूथों हेतु 120 प्रतिशत की उपलब्धता के सापेक्ष जनपद में 1898 बैलट यूनिट के सापेक्ष 2673 बैलट यूनिट की उपलब्धता, 120 प्रतिशत 1898 कंट्रोल यूनिट के सापेक्ष 2137 कंट्रोल यूनिट एवं 130 प्रतिशत 2056 वी0वी0पैट के सापेक्ष 2254 वी0वी0पैट की उपलब्धता बताई जो कि मानक के अनुरूप है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों की स्वीकृति पर बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न किया गया जिसके उपरांत विधान सभा क्षेत्र छिबरामऊ हेतु 688 बैलट यूनिट, 688 कंट्रोल यूनिट एवं 745 वी0वी0पैट का आवंटन, विधान सभा क्षेत्र कन्नौज हेतु 599 बैलट यूनिट, 599 कंट्रोल यूनिट एवं 649 वी0वी0पैट का आवंटन एवं विधान सभा क्षेत्र तिर्वा हेतु 611 बैलट यूनिट, 611 कंट्रोल यूनिट एवं 662 वी0वी0पैट को प्रथम रैण्डमाईज़ेश के माध्यम से आवंटित किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित वेयर हाउस में समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष सभी आर0ओ0 द्वारा बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट को आवंटन के अनुरूप विधान सभा वार रखे जाने की कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई जिसमें सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा कृत कार्यवाही परअपनी सहमति जाहिर की। मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार, तीनो आरओ/ उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा गरिमा सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …