लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एचएमपीवी वायरस का पहला संदिग्ध केस मिला है। 60 साल की महिला में इसके लक्षण देखे गए हैं। महिला को बुखार था और सांस की दिक्कत थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था। जिसके बाद ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए, उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सैम्पल को जांच के लिए केजीएमयू और एसजीपीजीआई भेजा गया है। यहां चेक होने के बाद पुष्टि होगी।
