मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होने के साथ भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कई मंत्रियों को प्रचार के लिए लगा दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी इस प्रतिष्ठित सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव पांच फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।
इससे पहले, नौ सीट पर नवंबर, 2024 में उपचुनाव हुए थे जिसमें भाजपा और इसकी सहयोगी रालोद ने सात सीट जीती थीं, जबकि सपा के खाते में दो सीट आई थीं। सपा नेता अवधेश प्रसाद के 2024 में लोकसभा में जाने से मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई। वर्ष 2022 में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा अयोध्या में हुए नुकसान की भरपाई करने की चुनौती का सामना कर रही है और उसने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतारने की तैयारी की है। सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में भाजपा के प्रचार की देखरेख के लिए मंत्री सूर्य प्रताप साही की अगुवाई में छह मंत्रियों को लगाया है। इनमें जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौड़, आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।
अयोध्या में भाजपा के प्रवक्ता रजनीश सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर का उपचुनाव, हार का बदला लेने का मैदान होगा। मुख्यमंत्री स्वयं इस चुनाव का प्रबंधन कर रहे हैं, इसलिए हारने का कोई सवाल नहीं है। वहीं, दूसरी ओर, सपा कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। अयोध्या में सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा,यह सही है कि हम सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लगा दिया है। लेकिन मिल्कीपुर के लोग हमारे साथ हैं। हम अंतिम सीमा तक मेहनत से लड़ेंगे और निश्चित तौर पर यह सीट जीतेंगे। वहीं, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी को अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सपा के साथ मजबूती से खड़े हैं, जैसा कि हम पिछले विधानसभा चुनाव में खड़े थे। हम गठबंधन में बने रहेंगे और मिल्कीपुर चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे।’’

Check Also

मीटर रीडर नें लगाई फांसी,मौत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगला खैरबंद में किराये के मकान में रह रहे मीटर रीडर नें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *