फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दो दिन पूर्व कैदी संदीप यादव की इलाज के दौरान हुई मौत से भड़के कैदियों के चलते फतेहगढ जिला जेल में कांड के बाद आज सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी उनके परिजनों से मिलने उनके गांव ब्राहिमपुर पहुंचे। जहां उन्होने उनको भावभीनी सांत्वना दी।
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त है। जिला जेल फतेहगढ में हुआ गोली कांड बहुत निदंनीय है।
