भाजपा के लिए संजीवनी बनेगी बसपा : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए 19 उम्मीदवार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच, मायावती की बसपा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है,जिससे भाजपा को बडा फायदा मिलने के आसार हैं। पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
दरअसल, बसपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। खास तौर पर, आदर्श नगर सीट से मोहम्मद अब्दुल जब्बार और रिठाला सीट से नियाज खान को उम्मीदवार बनाया गया है।
बसपा ने जो प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसके अनुसार निम्नलिखित उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे-
नरेला – विरेंद्र खत्री
बुराड़ी – गंगाराम
तिमारपुर – सुरेंद्र पाल जाटव
बादली – रविंद्र कुमार
बवाना – हीरालाल
मुण्डका – सुमनलता सेरावत
किराड़ी – जुगवीर सिंह
सुलतानपुर माजरा – कुलवंत राणा
नांगलोई – मुकेश
मंगोलपुरी – कुमेश गौतम
रोहिणी – हरशद चड्ढा
शालीमारबाग – श्याम कुमार शर्मा
शकुर बस्ती – विजय कुमार
त्रिनगर – पवन कुमार गर्ग
वजीरपुर -हीरालाल
मॉडल टाउन – चुन्नी लाल
सदर – शैल कुमारी
आदर्श नगर – मोहम्मद अब्दुल जब्बार (मुस्लिम प्रत्याशी)
रिठाला – नियाज खान (मुस्लिम प्रत्याशी)

Check Also

कन्नौज : रिश्वतखोर कानूनगो को घसीट कर ले गयी एंटी करप्शन टीम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *