कन्नौज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनगढ़ का मंत्री ने किया लोकार्पण

ओपीडी शीघ्र शुरू करने के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विशुनगढ़ का संचालन जनहित में शीघ्र किया जाए। 507.88 लाख से निर्मित श्यामलाल खंडेलवाल राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनगढ़ का लोकार्पण  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग मंत्री जय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। मंत्री ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित शिला का लोकार्पण किया। उसके उपरांत उन्होंने फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में हुए निर्माण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य भवन चिकित्सा अधिकारी आवास 4 श्रेणी दो व  श्रेणी एक के आवास 6-6 , बाह्य स्थल विकास, पंप हाउस, ओवरहेड टैंक 25 किलो लीटर क्षमता की 1 नग, गेट, बॉउंड्री एवं हैंडपंप स्वीकृत है जिसमें से श्रेणी 02 के 06 आवास को छोड़कर निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा छूटे हुए आवासों को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनगढ़ को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु शासन द्वारा चिकित्सक संवर्ग के 6 पद एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 10 पद कुल 16 पद का सृजन किया गया है जिसमें चिकित्सा अधिकारी फिजिशियन 01,शल्यक 01, स्त्रीरोग विशेषज्ञ 01, एनेस्थेटिक 01, रेडियोलाजिस्ट 01 एवं दंत शल्य के 01 पद सहित 03 स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन 01, एक्स रे तकनीशियन 01, डेंटल हाइजेनिस्ट 01, डार्करूम सहायक 01 फार्मासिस्ट 02 एवं वरिष्ठ सहायक का 01 पद सृजित किया जा चुका है, जिस हेतु संबंधित स्टाफ की तैनाती व आवश्यक उपकरणों सहित ओ0पी0डी0 का संचालन शीघ्र कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, अपर मुख्य शोध अधिकारी डॉ0 वाई0के मंजुल संबंधित तैनात चिकित्सक व चिकित्सीय स्टाफ सहित अन्य सम्बंधित स्टाफ व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन : पुलिस को घेरा, लहराईं तलवारें

आगरा।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *