26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, अहम बैठक कल

समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद कल अन्तिम फैसला लेंगे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों ने अमृतपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की टिकट काटकर डा0जितेन्द्र यादव को सपा प्रत्याशी घोषित किया है, जिससे जिले भर के सपा समर्थकांें में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसे देखते हुए पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने मोहम्मदाबाद स्थित पुरुषोत्तम सिंह इंण्टर कालेज में सपा समर्थकों एंव क्षेत्रवासियों को विचार विमर्श करने के लिए बुलाया जिसमें सबकी राय लेकर अग्रिम निर्णय लेने की बात कही है। यह जानकारी पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की फेसबुक आईडी पर दी है।
आपको बतादें कि अगर पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो सपा को चारों सीटें निकालने में भारी मशक्कत करनी होगी। चंूकि अमृतपुर के अलावा जिले की अन्य तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं में पूर्वमंत्री की गहरी पैठ है। इसलिए पूर्वमंत्री की नाराजगी का असर अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर भी निश्चत रुप से पडेगा,ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि सपा ने नरेन्द्र सिंह यादव की टिकट काट दी है इसलिए हम सपा को वोट नहीं करेगें।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने बताये वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *