फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) याकूतगंज स्थित एसपी पब्लिक स्कूल में होली के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जमकर अमीर और गुलाल उड़ाया इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष विवेक सिंह यादव ने सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपस में भाईचारा और सौहार्द का पर्व है इसलिए हम सबको एक साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देना है। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका स्नेहा यादव रांची कटियार नितेश सिंह राहुल राजपूत फैजुल हसन आशी रचना राजपूत अनीता वर्मा दीप्ति कटिहार जयंती वर्मा शिल्पी यादव प्रत्यूष मिश्रा, मोहित कुमार, मुस्कान,रूबी शाक्य आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
