कन्नौज : हालात के मद्देनजर बलबा ड्रिल डिमास्ट्रेशन किया गया

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) चैत्र नवरात्रि, रामनवमी पर्व व अम्बेडकर जयंती आदि त्यौहारों को सकुशल, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस लाइन्स कन्नौज में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण/अभ्यास किया गया।

अभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे- टियर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम आदि के प्रयोग करने का भी प्रशिक्षण/अभ्यास किया गया। 

बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर-बितर करने व शान्ति व्यवस्था स्थापित करने हेतु क्रमवार विधिक कार्यवाही का अभ्यास किया गया, जिसमें एलआईयू के द्वारा अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस के द्वारा भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास, चेतावनी, अग्निशमन दल द्वारा पानी के छिड़काव का प्रयोग करना, टीयर गैस स्क्वाड द्वारा अश्रु गैस का प्रयोग, लाठी पार्टी द्वारा न्यूनतम बल के प्रयोग से भीड़ को तितर-बितर करने की कार्यवाही का अभ्यास किया गया। तत्पश्चात इसी क्रम में यदि बलवाइयों द्वारा अपने प्रदर्शन में बल व हिंसा का प्रयोग जारी रखा जाता है तो फायर पार्टी के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके दृष्टिगत फायर पार्टी द्वारा फायरिंग की कार्यवाही का भी अभ्यास कराया गया।

बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के दौरान घायलों के उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा पार्टी तथा एम्बुलेंस की भी आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा पार्टी/एम्बुलेंस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का भी अभ्यास कराया गया l

बलवा ड्रिल के सम्पूर्ण डेमोंसट्रेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बारीकी से पर्यवेक्षण किया गया तथा ड्रिल के दौरान आयी  त्रुटियों से अवगत कराते हुए आवश्यक सुधार हेतु मार्गदर्शन दिए गए एवं पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए सराहना भी की गयी।

बलवा ड्रिल के डेमोंसट्रेशन की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की गयी।

अभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन्स कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सुखपाल सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों में भी दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड,पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, स्टोर रूम, भोजनालय, लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा,कन्ट्रोल रूम,आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम यूपी 112 आदि को चैक कर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।

Check Also

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पावर कारपोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण के विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *