कन्नौज : आईजी रेंज ने देखी गुरसहायगंज की कानून व्यवस्था, कोतवाली का किया निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कस्बा गुरसहायगंज में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार एवं गुरसहायगंज पुलिस बल के साथ भ्रमण किया तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। आईजी द्वारा नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिशा-निर्देश दिये गए। इस क्रम में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख मस्जिदों एवं संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु प्रभावी पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क रहने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए। बाद में आईजी ने कोतवाली गुरसहायगंज का वार्षिक निरीक्षण भी किया।

Check Also

कन्नौज। ईशन नदी के किनारे किया गया वृक्षारोपण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने  वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत अधिकाधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *