देश में 24 घंटे होता है दलितों के साथ अत्याचार : राहुल गांधी

‘‘दरभंगा के अम्बेडकर हास्टल में छात्रों से संवाद करने जा रहे राहुल गांधी को रोका गया‘‘
‘‘पुलिस ने की धक्का मुक्की, कांग्रेस बोली- क्या दलित छात्रों से सवांद करना गुनाह!‘‘
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।
  राहुल गांधी के बिहार दौरे से वहां की एनडीए सरकार हिल गयी है। इससे पहले भी राहुल गांधी के दौरे को कैंसिल किया गया था। आज जब राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे तो पहले से तयशुदा कार्यक्रम में जाने से उन्हें रोक दिया गया। राहुल गांधी को छात्र संवाद के लिए अम्बेडर छात्रावास जाना था। प्रशासन ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया और उनके काफिले को रोक दिया।
काफिला रोके जाने के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गयी। राहुल गांधी पैदल ही दलित छात्रों से संवाद के लिए निकल पड़े। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी देखने को मिली। उन्होंने कहा है कि इस देश में दलितों और आदिवासियों के साथ 24 घंटे अत्याचार होत है। कांग्रेस ने सरकार को चेताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है। वहीं पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन यादव पप्पू यादव ने इसे दलितों की आवाज को दबाना कहा है। उन्होंने कहा है कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। राहुल बिहार में दलितों की बात करने आये हैं और उन्हें रोका जा रहा है।
प्रियंका ने उठाये सवाल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोकना अत्यंत शर्मनाक, निंदनीय एवं कायराना कृत्य है। तानाशाही पर उतारू जेडीयू-भाजपा गठबंधन की सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या बिहार में नेता प्रतिपक्ष का जाना अपराध है या दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों की आवाज उठाना अपराध है? न्याय और क्रांति की धरती बिहार की जनता यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
नीतीश जी आप क्यों डर रहे हैं?
इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बिहार में एनडीए की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
कांग्रेस की चेतावनी
राहुल गांधी के दरभंगा में कार्यक्रम रोकने पर कांग्रेस ने बिहार की एनडीए सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि बिहार में दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है? जेडीयू-भाजपा सरकार के बिहार में दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है। लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार इस अन्याय को याद रखेगी और समय आने पर जेडीयू-भाजपा को इसका उचित जवाब भी देगी।
राहुल गांधी ने रखी तीन मांगे
सही तरीके से देशभर में जातीय जनगणना कराई जाए, जैसे तेलंगाना में की गई है। इसके अलावा, उन्होंने निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण की बात कही। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था की जाए। दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी की संख्या 90 प्रतिशत है, लेकिन आपको दबाकर, डराकर रोका जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी की बात करते हुए कहा कि उनमें इनकी संख्या शून्य है।
जातीय जनगणना और आरक्षण व्यवस्था
उन्होंने लोगों से एक साथ खड़े होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी जातीय जनगणना और निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था की मांग है। राहुल गांधी ने कहा, अभी पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की, लेकिन नहीं रोक पाई, क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। इसलिए उनको कोई नहीं रोक सकता, जिसके पीछे आपकी ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना कराने और संविधान को माथे से लगाने की बात कही थी। आपके दबाव से प्रधानमंत्री ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की। लेकिन भाजपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है।
यह अमीरों की सरकार है
जातीय जनगणना के खिलाफ है। देश में जो 90 प्रतिशत दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक और आदिवासी हैं, भाजपा उनके खिलाफ है। यह अमीरों की सरकार है। राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा, मैं जानता हूं इन छात्रावासों में क्या होता है। गारंटी देता हूं, जैसे ही देश और बिहार में हमारी सरकार आएगी, हम इस स्थिति को बदल देंगे, जो यहां होना चाहिए, वह करेंगे।

Check Also

कमालगंज क्षेत्र में आबकारी का छापा : दुकानों की क्रॉस चेकिंग

फर्रुखाबाद। आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *