कर्नाटक में राहुल गांधी का बडा ऐलान : 1 लाख परिवारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने विजयनगर में एक जनसभा में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादों को निभाया है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद दो साल के अंदर पांच गारंटी योजनाओं में से कई को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने रू 2,000 की मदद दी जा रही है। गृह ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस ये गारंटी पूरी नहीं कर पाएगी, लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने उन्हें गलत साबित कर दिया है।
जमीन और मालिकाना हक पर भी बड़ा ऐलान
राहुल गांधी ने कर्नाटक में ज़मीन के मालिकाना हक़ से जुड़ी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास ज़मीन तो है, लेकिन उनके पास कागज़ी रूप से उसका मालिकाना हक नहीं है। इसकी वजह से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
1 लाख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देंगे
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार 1 लाख परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने जा रही है। राज्य में अब तक 2,000 राजस्व गांवों की घोषणा हो चुकी है, और जल्द ही 500 और गांवों को इसमें जोड़ा जाएगा। राहुल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि अगले 6 महीनों में बाकी 50,000 परिवारों को भी ज़मीन पर अधिकार मिल जाए। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 21वीं सदी में डिजिटल ज़मीन रजिस्ट्री होनी चाहिए, ताकि हर नागरिक को उसका हक़ मिल सके।

Check Also

आबकारी का छापा : 40 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *