सपा से किनारा करने लगे हैं नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के करीबी नेता
कानपुर देहात में है श्रीबेरिया की अच्छी पकड़
मुलायम परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले ही नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बहू अपर्णा यादव के सपा छोडने के बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी और प्रसपा नेता शिवकुमार बेरिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब नेताजी के ज्यादातर करीबी नेता सपा से किनारा करने लगे हैं जिससे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के साले प्रमोद गुप्ता बेरिया को बीजेपी में ला रहे हैं। वह राज्य में सपा-प्रसपा गठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं इससे पहले बीजेपी मुलायम सिंह के परिवार में सेंध लगा चुकी है और मुलायम परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को पार्टी में शामिल करा चुकी है।
हालांकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल तक निकाल दिया गया था और इसके बाद बेरिया शिवपाल सिंह की पार्टी प्रसपा में चले गए थे। शिवकुमार बेरिया और कुलदीप यादव पर विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र रसूलाबाद पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा था और उन्हें इसके बाद पार्टी से बाहर कर दिया गया था। गौरतलब है कि श्रीबेरिया कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से 2012 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बिल्हौर से शिव कुमार बेरिया और रसूलाबाद सीट से अरुणा को मैदान में उतारा था, लेकिन बिल्हौर सीट से शिव कुमार बेरिया को हार का सामना करना पड़ा था।
असल में कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट और उसके आसपास शिव कुमार बेरिया की अच्छी पैठ है। क्योंकि इस सीट पर सबसे ज्यादा एससी वोटर हैं और इसके साथ ही इस सीट पर ओबीसी और मुस्लिम भी बड़ी संख्या हैं।
वहीं बीजेपी मुलायम के करीबी और उनके परिवार में पहले ही सेंध लगा चुकी हैं। पिछले दिनों ही मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थी। अपर्णा समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। वहीं मुलायम के साले प्रमोद गुप्ता और समधी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।