फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। जिसमें कायमगंज से शकुंतला देवी,अमृतपुर से शुभम तिवारी,भोजपुर से अर्चना राठौर को प्रत्याशी बनाया गया।
आपकों बतादें कि कई दिनों से सदर फर्रुखाबाद सीट से लुईस खुर्शीद के प्रत्याशी बनाये जाने के बाद जिले की अन्य सीटों पर काफी दिनों से कशमकश चल रही थी। जिस पर आज काग्रेंस ने विराम लगा दिया और प्रसपा छोड़कर आई अर्चना राठौर को भोजपुर से जिम्मेदारी देते हुए प्रत्याशी बना दिया। वहीं कायमगंज से शकुंतला देवी,अमृतपुर से शुभम तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
