नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जिससे चिंता का माहौल बनता जा रहा है। राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है।
नोएडा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 190 हो गई है। संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीएनएस की धारा-163 लागू कर दी है, जो कि 7 जून से 9 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस धारा के तहत किसी प्रकार के धरने या प्रदर्शन पर रोक रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है। इसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और फिर दिल्ली है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता तय करने का निर्देश दिया गया है।
पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत
फिलहाल देश में 5 हजार 364 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत भी हुई है। ज्यादातर मामलों में संक्रमितों का घर पर ही इलाज चल रहा है। इस साल जनवरी से अब तक कुल 55 मौतें हो चुकी हैं। बात करें नोएडा की तो जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया है। ताकि स्थिति को कंट्रोल किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच की व्यवस्था की जा रही है।
