समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- वे नाम से ‘समाजवादी’ और पेशे से ‘दंगावादी’

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर सरकार बनाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 31 जनवरी को आगरा पहुंचे। जहां उन्होंने फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ और डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में एक भी भर्ती घोटाला नहीं हुआ। सीएम ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि वे नाम से ‘सवाजवादी’, विचार प्रक्रिया से ‘परवरवाड़ी’ और पेशे से ‘दंगावादी’ हैं।
सीएम योगी आज चुनाव प्रचार के लिए अगरा पहुंचे।योगी ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में एक भी भर्ती घोटाला नहीं हुआ। पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत मांगी। सीएम ने इस दौरान विपक्ष और समादवादी पार्टी पर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
योगी ने कहा कि वे किसानों का शोषण करते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और दंगे करवाते हैं। वे नाम से ‘सवाजवादी’, विचार प्रक्रिया से ‘परिवारवाद़ी’ और पेशे से ‘दंगावादी’ हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना महामारी को लेकर भी बात कही। सीएम ने कहा कि हमें कोरोनावायरस महामारी से लड़ना है और साथ ही इस चुनाव में अपराध, माफिया संस्कृति और अराजकता को बढ़ावा देने वाले कोरोना महामारी जैसे तत्वों को फिर से हराना है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है। भाजपा अब पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार पर विशेष जोर दे रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार जिलों में जाकर प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *