फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने को लेकर मोहम्मदाबाद कोतवाली में सुनवाई न होने के उपरांत आज पिता अजीत ने एसपी की चौखट पर गुहार लगाई।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार पुत्र स्व कमल नारायन ने नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध में मोनू व सोनू पुत्रगण सुशील कुमार व उसकी माॅ निवासी आजाद नगर मोहम्मदाबाद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कोई सुनवाई नहीं हुई। अजीत कुमार कहते हैं कि अभियुक्त कें भाई सोनू,अमन व आकाश खुले आम घूम कर धमकी दे रहे हंै। जिसके भय के कारण मेरे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं कह रहे हैं कि तुम्हारी दूसरी पुत्री का भी यही हाल करेगें। तो तुम्हारा दिमाग ठिकाने लग जाएगा। मेरी कभी भी हत्या हो सकती है। मेरी पुत्री मुस्कान के साथ भी हो सकता है मेरी पुत्री इन लोगों कें कब्जे में है। इन लोगों की नियत काफी खराब है। प्रार्थी डर की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहा है। मेरा अनुरोध है कि इन अभियुक्तों कें विरुद्ध कार्यवाही कर मेरी पुत्री को बरामद किया जाए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …