फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में तीसरे फेज में होने वाले विधानसभा चुनाव में फर्रुखाबाद सदर प्रत्याशी एंव महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की पत्नी सुमन मौर्या को जिताने के लिए सपाईयों ने एड़ी से चोटी तक ताकत लगा दी है। इसमें विवेक यादव,करन सिंह,शिक्की,बिक्की व उमर खां श्रीमती मौर्या के पक्ष में वोट मांगने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में आज सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवज़न सभा विवेक यादव,पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिंह व बेटे शिक्की,बिक्की व उमर खां ने फतेहगढ़ में जनसंपर्क कर सुमन मौर्या के लिए वोट मांगे और अखिलेश की 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर युवाओं के रोजगार एंव पेंशन बहाली तक की नीतियों को जन-जन में बताया।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …