परिवार वाला ही समझता है दूसरों का दर्द,क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को जमानत मिलने पर भी अखिलेश यादव हमलावर हैं। बिजनौर में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को आशीष मिश्रा की सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार इसमें विफल रही। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को दुनिया देख चुकी है। सपा सुप्रीमों ने यहंा तक कह दिया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार थी, इस बात से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं।
सपा सुप्रीमों ने सीएम योगी पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिनके पास परिवार होता है वही एक परिवार का दर्द समझ सकता है। सीएम योगी पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास परिवार नहीं होता वह किसी का दर्द नहीं समझ सकता। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को अपने पिछले घोषणा पत्र के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा करने में फेल साबित हुई है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें खुद का परिवार होने पर गर्व है।
वंशवाद की राजनीति पर पीएम की टिप्पणी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिसके पास परिवार होता है वह अपना झोला उठाकर नहीं भागता है। सपा सुप्रीमों ने लॉकडाउन का जिक्र करते हुए भी सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी का खुद का परिवार होता तो वह लॉकडाउन के दौरान मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते। अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान ईवीएम खराब होने के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी कई रिपोर्टें सामने आईं, जिनसे पता चला कि ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही थी।
श्रीयादव ने कहा कि ईवीएम खराबी की वजह से घंटों वोटिंग रोक दी गई। अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सही तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव की तैयारी करनी चाहिए थी। अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। बिजनौर की जनता से सवाल करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ? उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि डबल इंजन सरकार मतलब दोहरा भ्रष्टाचार होता है।