डीएम,एसपी ने 20 फरवरी को अधिकाधिक मतदान को लेकर 11 प्रचार वाहनों को किया रवाना

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में तीसरे फेज में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा तैयारियोें में जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 20 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर मतदाताओं में जागरुकता लाने हेतु 11 प्रचार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीएम व पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि प्रचार वाहनों को गली,मोहल्लों व गांवों में घुमाया जाए जिससे इस बार का मतदान पहले से अधिक हो सके और लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *