फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में तीसरे फेज में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमा तैयारियोें में जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 20 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर मतदाताओं में जागरुकता लाने हेतु 11 प्रचार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीएम व पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि प्रचार वाहनों को गली,मोहल्लों व गांवों में घुमाया जाए जिससे इस बार का मतदान पहले से अधिक हो सके और लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
