सपा गठबंधन के लिए बहुरंगी जनसमर्थन को देखकर एकरंगी सोच वाले शाहों का छूट रहा पसीना : अखिलेश

शाहजहांपुर। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि शाहजहांपुर में सपा-गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोच वाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है। यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहांपुर के लोग स्टेडियम के पार जानेवाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, भाजपा गेंद ढूंढती रह जाएगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकाल देने के बयान पर भी उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले गर्मी निकाल देने की बात कह रहे थे, लेकिन जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ, इनके कार्यकर्ता/नेता ठंडे पड़ गए। जनता के सामने नहीं जा पा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बहुत प्रचार कर रहे थे। जब से माताओं-बहनों ने सिलिंडर दिखाया। इनका प्रचार बंद हो गया। सिलिंडर और बिजली महंगी हो गई। हमारी सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री में बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आई तो राशन बंद होगा और पेट्रोल भी 200 के पार पहुंच जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कह रहे हैं लेकिन सपा सरकार आने पर नौकरियां निकाली जाएंगी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *