फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित जेएनवी रोड जनपद के चुनाव संयोजक डाॅ. सुबोध यादव के आवास पर जिले की चारों विधानसभा सीटों की चुनावी समीक्षा एवं दिनांक 16 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पंचम नगरिया (नीबकरोरी) मोहम्मदाबाद में आगमन की तैयारी के संबंध में वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, जनपद के चुनाव संयोजक डाॅ. सुबोध यादव, कार्यक्रम प्रभारी विकास यादव, प्रत्याशी अमृतपुर डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव, प्रत्याशी भोजपुर अरशद जमाल सिद्दीकी, प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर, प्रत्याशी सदर फर्रुखाबाद के सुपुत्र किशन मौर्या, जिला महासचिव मंदीप यादव आदि मौजूद रहे।
