कन्नौज : इत्र और शहद के गठजोड़ का नया हसीन सपना दिखा गए मोदी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) माता अन्नपूर्णा की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी का फोकस किसान और व्यापार पर रहा। स्थानीय मुद्दों पर बात कर उन्होंने जनता की नब्ज टटोली। उन्होंने इत्र और शहद के गठजोड़ का एक नया और हसीन सपना भी दिखाया और कहा कि ये गठजोड़ कन्नौज को नई पहचान दिलाएगा। 

शनिवार को तिर्वा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान, रोजगार और व्यापारियों के बारे में खूब बोले। उन्होंने कहा कि कन्नौज को विशेष ध्यान में रखते हुए सरकार मधुमक्खी पालन का अभियान चला रही है। इससे यहा फूलों की खेती बढ़ेगी। फूलों की खेती बढ़ेगी तो इत्र उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोग शहद का भी उत्पादन कर सकेंगे। कौन से फूल का कौन सा शहद है यह यहा के लोग दुनिया भर में बेच सकेंगे। इससे कन्नौज की नई पहचान बनेगी।दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे हम इसके लिये काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इटावा के बुनकरों का जिक्र किया। कहा कि बुनकरों के बनाए उत्पाद दुनिया भर में धूम मचाएं इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। नेचुरल फार्मिंग से किसानों को जुड़ने की बात कही, ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सके। इसके लिए उन्होंने बनारस के किसानों का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने मछली पालन और पशुपालन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे लोगों का भी ध्यान रखते है।

प्रधानमंत्री मोदी को देखने और सुनने के लिए लोगों में गजब की दीवानगी थी। युवा पेड़ पर चढ़ गए तो वहीं महिलाएं छत पर रहीं। मोदी के आने से पहले ही युवा पेड़ों पर चढ़कर बैठ गए। जैसे ही मोदी का हेलीकाप्टर पाडाल के ऊपर से गुजरा, मोदी मोदी के नारों से पाडाल गूंज गया। मंच पर मोदी के आते ही लोग उत्साहित हो गए। उन्हें देखने के लिए कुर्सियों पर खड़े हो गए। इससे 100 से ज्यादा कुर्सिया टूट गईं। वहीं मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवाओं ने बेरिकेडिंग को तोड़ दिया। भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने लाठिया लगाकर सुरक्षा घेरे के अंदर आने से रोक दिया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *